पोस्टपार्टम साइकोसिस (प्रसवोत्तर मनोविकृति)

By Cicle Health on 20 Jul, 2022
पोस्टपार्टम साइकोसिस (प्रसवोत्तर मनोविकृति)

पोस्टपार्टम साइकोसिस एक दुर्लभ मानसिक बीमारी है जो डिलीवरी के बाद महिलाओं को होती है। यह बीमारी बहुत दुर्लभ है कि यह पांच सौ में से एक महिला को होती है। पोस्टपार्टम साइकोसिस को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इसे मेडिकल इमरजेंसी माना जाना चाहिए क्योंकि यह महिला को नुकसान पहुंचा सकता है। पोस्टपार्टम डिप्रेशन के लक्षण डिलीवरी की तारीख के आसपास दिखाई देने लगते हैं। लक्षण अक्सर गंभीर होते हैं जो महिला और परिवार दोनों के लिए डरावने हो सकते हैं।

  • डिलूशन (भ्रम): सामान्य विचार और विश्वास
  • हैलूंसिएशन (मतिभ्रम): ऐसी चीजें दिखाई, सुनाई और महसूस होती है, जो असल में वहां नहीं होती है।
  • डिप्रेशन: डिप्रेशन के गंभीर मामले जिसके लिए मूड बूस्टर की जरूरत हो सकती है।
  • मूड स्विंग होना
  • पागलपन (Paranoia)
  • मैनिक मूड
  • लोगों से अलगाव

जोखिम

अगर आपके परिवार में पोस्टपार्टम साइकोसिस की हिस्ट्री रही है तब आपको भी पोस्टपार्टम साइकोसिस का रिस्क हो सकता है। अगर आप पहले से ही बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं, तब अगर प्रेगनेंट होने पर ज्यादा मूड स्विंग हो तो पोस्टपार्टम साइकोसिस होने का खतरा हो सकता है। इस केस में लक्षणों के दिखाई देने का इंतजार न करें। अगर आप जानते हैं कि आपको इसके होने का खतरा है तो डिलीवरी से पहले ही डॉक्टर से बात करें और कोई खतरनाक घटना को रोकने के लिए उपाय करें।

डिलीवरी के पहले

अपने बारे में और परिवार की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें। वह आपको एक मनोचिकित्सक जाने के लिए कह सकता है या फिर वह आपको एंटीसाइकोटिक और मूड बूस्टर दवाएं दे सकता है। प्रेगनेंसी के दौरान अपने मूड को डायरी में रिकॉर्ड करें। अपने परिवार को इस बारे में बताएं और उन्हें इसे संभालने के तरीके के बारे में शिक्षित करें।

डिलीवरी के बाद

  • अपने सभी मूड को रिकॉर्ड करने के लिए एक डायरी जरूर बनाकर रखें।
  • कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर आप भरोसा करते हैं, उसके साथ वक्त बिताएं।
  • सुनिश्चित करें कि आप कभी भी नुकीली चीजों के आसपास न हों।
  • अपनी दवाएं लें, दवाइयों को अचानक छोड़ेंगे तो लक्षण गंभीर हो जाएंगे।

पोस्टपार्टम डिप्रेशन एक मेडिकल इमरजेंसी है और इसका इलाज किया जाना जरूरी है। इसका इलाज संभव है। इसलिए डॉक्टर से मदद लेने के लिए लक्षणों का अनुभव होने तक इंतजार न करें।

SheResolved Healthcare Pvt. Ltd.