बड़े होने के बाद मैं हमेशा मुंहासों से जूझती रही। मुझे सालों से मुंहासे और खराब स्किन की परेशानी है। जब मैंने इतने सारे स्किन केयर प्रोडक्ट और उपचारों का इस्तेमाल किया, तब भी स्थिति बेहतर नहीं हुई। कई बार मैं इसे लेकर रोई क्योंकि मुझे नफरत थी कि मेरा चेहरा कितना खुरदरा था और मेरे भाई-बहनों के चेहरे कितने चिकने थे। इनमे से किसी की भी कोई स्किन केयर रूटीन नहीं थी इसलिए मुझे खुद की ऐसी स्किन होना अजीब सा लगा। आपकी स्किन के कारण मैं खुद को कम आंकने लगी और जरूरी होने पर ही घर के बाहर निकलने लगी। यह वाकई में मेरे लिए बहुत ही भयानक समय था।
जब मैं बीमार पड़ी, तब सब कुछ बदल गया और इसके लिए मुझे पिछले साल अस्पताल जाना पड़ा। इंजेक्शन की आखिरी डोज के दौरान, डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं स्किन रिएक्शन के लिए अस्पताल के डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाना चाहती हूं, मेरे लिए ताज्जुब की बात थी, उन्होंने इस प्रॉब्लम को रिएक्शन कहा। मैंने आधे-अधूरे मन से हां कह दिया, क्योंकि तब तक मैंने हार मान ली थी। मैं डर्मेटोलॉजिस्ट के पास गई और मुझे कुछ दवाएं और मलहम दिए गए। एक हफ्ते से भी कम समय में मुझे फर्क नजर आने लगा। कुछ महीनों के बाद, मेरा चेहरे से लगभग सभी मुंहासे साफ हो गए। मैं वापस अस्पताल गई और डर्मेटोलॉजिस्ट से पूछा कि क्या कुछ ऐसा है जिसका इस्तेमाल मैं मुंहासों के दाग के लिए कर सकती हूं, और तब उन्होंने लोशन दिया। आज इस बात को एक साल हो गया है और मैं कह सकती हूं कि डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाना मेरे लिए एक हेल्दी फैसला था। काश मैंने इसके बारे में जल्दी सोचा होता।