बधाई हो, आप छह हफ्ते की प्रेगनेंट है। इसे सुनते ही मैं घुटनों के बल गिर पड़ी और परमेश्वर का आभार व्यक्त करने लगी। 10 साल तक इनफर्टिलिटी से जूझने के बाद मैं आखिरकार प्रेग्नेंट हो गई।
मेरा नाम इज़ा है और जब मुझे कई साल पहले प्रेगनेंसी कंसीव करने में परेशानी हुई तो मुझे पीसीओएस होने का पता चला था। सच कहूं तो पहले पांच साल पूरे होने के बाद मैंने हार मान ली, लेकिन मेरे पति विश्वास से भरे आदमी हैं, वह मेरा हौसला बढ़ाते रहे। शुक्र है कि मैंने उनकी सलाह मानी।
लोगों ने हमें बहुत जज किया और हमने मान लिया कि हमें बच्चे नहीं चाहिए, लेकिन हम जानते थे कि हम हर दिन कैसे इसका सामना कर रहे हैं, हम जानते हैं कि हम हंसी के पीछे छिपे आंसुओं को जानते हैं। मैं इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाती रही, यहां तक कि उन दिनों मुझमे इस इलाज को जारी रखने की कोई ताकत नहीं बची थी।
शर्म, उपहास और दर्द को संभालना बहुत मुश्किल था, लेकिन मेरे पति को प्रेगनेंसी को लेकर यकीन था और मुझे अपने पति पर विश्वास है, इसलिए मैंने इसे जारी रखा। हम कोशिश करते रहे और कुछ नहीं हुआ।
मेरे लिए पीसीओएस अब कोई परेशानी नहीं थी। इतने सारे आईयूआई के बाद मैंने फर्टिलिटी ट्रीटमेंट छोड़ दिया और बस बेहतर की उम्मीद की। एक साल बाद मैं बीमार पड़ गई और मुझे अस्पताल जाना पड़ा। मुझे लगा था कि मुझे बुखार या कुछ और हो गया है, मेरे सरप्राइज होने की कल्पना करें जब मुझे बताया गया कि मैं प्रेगनेंट थी।
जो कोई बच्चा चाहता है उसे मेरी सलाह यह है; सुनिश्चित करें कि आप एक हेल्दी लाइफ स्टाइल बनाए रखें, और यकीन रखें। अगर आपका यकीन राई के दाने जितना छोटा है, तो आप पहाड़ को हिलने के लिए कह सकते हैं और वह मान जाएगा। खुश रहे, चमत्कार आपके करीब है।
इज़ा
नई दिल्ली, भारत